Soil Testing

मृदा परीक्षण
यदि भूमि को सुधारना है तथा कम लागत में उत्पादन प्राप्त करना है तो यह आवश्यक है कि किसान भाई अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण अवश्य करायें। जिससे किसानों को जानकारी होगी कि किस उर्वरक की कितनी मात्रा किसानों को अपने खेत में उपयोग करनी चाहिये। इससे न केवल मृदा स्वस्थ बनी रहेगी बल्कि उत्पादन लागत में कमी के साथ-साथ प्रजाति की अनुवांशिक क्षमता के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उत्पादन तथा उत्पादकता भी प्राप्त होगी।
वर्तमान में प्रदेश के समस्त जनपदों एवं तहसील मुख्यालयों में मुख्य पोषक तत्व नत्रजन, फास्फेट तथा पोटाश विश्लेषण हेतु स्थिर मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं कार्य कर रही है तथा द्वितीयक एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की विश्लेषण 17 मण्डलीय प्रयोगशालाओं पर किया जा रहा है इसके अतिरिक्त दूरस्थ अंचलों के मृदा परीक्षण हेतु 20 सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशालायें मृदा परीक्षण कार्य कर रही हैं।
खेत से मृदा नमूना एकत्र करने का सही समय:
- प्रत्येक फसल की बुआई/ रोपाई के पूर्व सूखे खेत से मृदा नमूना एकत्रित किया जाना चाहिये।
मृदा नमूना लेने की विधि:
- जिस खेत से मृदा नमूना एकत्र करना हो उसमें आठ से दस स्थानों पर 6 इंच x 4 इंच x 6 इंच आकार के गड्ढे बनायें ।
- खुर्पी से उस गढ्ढे की दीवार से लगभग 2.5 से0 मी0 पर्त ऊपर से नीचे तक की मिट्टी लें।
- खेत के विभिन्न गढ्ढों से प्राप्त मिट्टी को साफ कपड़े/कागज/बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिला लें अब मिट्टी का ढेर बना लें तथा उसके चार भाग कर लें आमने-सामने के
- दो भाग फेंक दें एवं दो भागों को फिर अच्छी तरह मिलायें पुनः ढेर बनाकर चार भाग करके उक्त प्रक्रिया को तब तक करें जब मिट्टी आधा किलो रह जाये।
- अब उसे साफ सफेद कपड़े की थैली में भर दें। अब दो लेबिल लें उन पर कृषक का नाम ग्राम, न्याय पंचायत, विकास खण्ड एवं तहसील का नाम तथा खेत की पहचान/खसरा सं0 व ली जाने वाली फसल का नाम आदि अवश्य लिख दें। एक लेबिल थैली के अन्दर एवं एक थैली के ऊपर बांध दें। ताकि उसी के अनुसार उर्वरकों की संस्तुति दी जा सके।
- यदि मिट्टी गीली हो तो उसे छाया में सुखा कर थैली में भरना चाहिये।
एकत्रित मृदा नमूनों को यथाशीघ्र प्रयोगशाला में विश्लेषण हेत भेज देना चाहिए प्रयोगशाला से जांच के परिणाम एवं उर्वरक संस्तुतियों आवश्यक सुझाव एवं संस्तुतियां प्राप्त कर लें।
मृदा नमूना लेते समय ध्यान देने योग्य बातें:
सही ढंग से मृदा नमूना न लेने पर जांच परिणाम उस खेत की उर्वरता का सही सूचक नहीं हो सकता। मृदा नमूना लेते समय निम्नांकित सुझावों का ध्यान रखें:-
- खेत को मिट्टी की बनावट, ढाल, और उत्पादकता के आधार पर बांट लें।
- पुरानी मेंड़ें, कम्पोस्ट के गढ्ढ़े तथा खाद डाले गये स्थान से मृदा नमूना न लें।
- पेड़ के पास, सड़क के किनारे व नाली के पास से मृदा नमूना नहीं लेना चाहिये।
- मृदा की किस्म भिन्न हो या फसल में कोई रोग हो तो मृदा नमूना अलग-अलग एकत्र करना चाहिये।
- खड़ी फसल से मृदा नमूना नहीं लेना चाहिये।
- मृदा नमूनों की थैलियों को खाद के बोरों में न भरें न ही उन्हें बोरों के सम्पर्क में आने दें।
- फसल कटने के बाद मिट्टी का नमूना अतिशीघ्र लेने काप्रयत्न करना चाहिये ताकि अगली फसल की बुवाई के समय पर परीक्षण परिणाम प्राप्त हो सकें।
मिट्टी, पौधों एवं जल के नमूनों के परीक्षण की दरें तत्काल प्रभाव से निम्नानुसार संशोधित की जाती हैं:
क्र. सं. | मिट्टी, पौधों एवं जल नमूनों के परीक्षण का प्रकार | प्रति नमूना दर (रुपयों में) | |
---|---|---|---|
किसानों हेतु | सरकारी एवं अन्य एजेंसियों हेतु | ||
1. | pH, EC, जैविक कार्बन, उपलब्ध नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश | ₹ 40.00 | ₹ 100.00 |
2. | उपलब्ध – कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, कॉपर, आयरन, मैंगनीज एवं मॉलिब्डेनम | ₹ 25.00/ प्रति तत्व | ₹ 50.00/ प्रति तत्व |
3. | उपलब्ध बोरोन | ₹ 50.00 | ₹100.00 |
4. | भारी धातुएं – कैडमियम, सीसा, निकेल, क्रोमियम आदि | ₹ 75.00/ प्रति तत्व | ₹ 125.00/ प्रति तत्व |
5. | किसी नमूने में उपलब्ध कुल पोषक तत्व (मिट्टी एवं पौधे) | ₹ 40.00/ प्रति तत्व | ₹ 100.00/ प्रति तत्व |
6. | जल विश्लेषण (pH, EC, कार्बोनेट, बाइकार्बोनेट, Ca+Mg, क्लोराइड, Na⁺ एवं SAR) | ₹ 30.00 | ₹ 150.00 |
7. | मृदा स्वास्थ्य कार्ड | ₹ 10.00 | ₹ 10.00 |
Soil Testing Facilities Available at University
- Soil Testing Laboratory, Department of Soil Science, Post Graduate College of Agriculture, Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University, Pusa Samastipur
- Soil Testing Laboratory, Tirhut College of Agriculture, Dholi, Muzaffarpur
- Krishi Vigyan Kendra, Birauli, Samastipur
- Krishi Vigyan Kendra, Vaishali, Vaishali
- Krishi Vigyan Kendra, Khodawandpur, Begusarai
- Krishi Vigyan Kendra, Saraiya, Muzaffarpur